घटनास्थल पर मौजूद भीड़
खैराटीकर के पास की घटना, अस्पताल में भर्ती
खैराटीकर में मुखिया का है घर,जहां से पार कर रहे थे सड़क
हनवारा: अपने घर से उतरकर सड़क पार कर रहे मुखिया के पुत्र को पल्सर बाइक नम्बर जे एच् 17 एम 7309 सवार एक व्यक्ति द्वारा जोरदार ठोकर मार दिया गया।
जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना महागमा प्रखंड अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के खैराटीकर के समीप मंगलवार की बतायी जाती है।
सड़क दुर्घटना में गंभीर दोनों लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल महागमा रेफर किया गया है। गंभीर रूप से घायल कोयला निवासी अख्तर आलम उम्र 35 वर्ष वह घर से उतर कर जैसे ही सड़क पार कर रहा था कि सुंदरचक की ओर से आ रहे एक बाइक ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दिया।
जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी,वहीं मौके पर पहुंची हनवारा पुलिस दल बल के साथ ए एस आई संचु उरांव ने इंज्योरी रिपोर्ट दर्ज कर प्राथमिक उपचार के लिए महागमा अस्पताल भेज दिया।
वहीं बाइक सवार हनवारा थाना क्षेत्र के गढ़ी निवासी मो. मुसबबीर उम्र 22 वर्ष को भी गंभीर चोटें आयी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।खबर लिखे जाने तक स्थिति नाजुक बताई जा रही थी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें