●पुलिस कर रही हैं छानबीन
● हत्या की आशंका
कहलगांव /संवाददाता : सनोखर थाना क्षेत्र के सनोखर- बलबड्डा मुख्य सड़क के बिहार-झारखंड सीमा के पकड़िया गांव से सटे बन्नी बहियार के सुनसान इलाके के एक झाड़ी में शुक्रवार अहले सुबह एक 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से गांव में खलबली मच गई ।
शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । लोगों की सूचना पर सनोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया ।
शव को देखने के बाद लोगों ने आशंका जाहिर की है कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से हत्या कर यहां लाकर फेंक दिया है ।
शव को सुबह लोगों ने शौच जाने के दौरान देखा । शव अर्धनग्न अवस्था में सड़क किनारे झाड़ी में था । महिला के गले में चोट का निशान है, आशंका है कि गला दबाकर हत्या की गई जिस वजह से महिला की मुंह और नाक से खुन भी निकला हुआ है।
महिला नीला रंग का पजामा एवं छिंट रानी कलर का सलवार सूट पहनी हुई है और पैर में एक पतला पायल है । खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हुई थी।
सूचना पाकर सनोखर थाना प्रभारी मनीष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे । शव का तस्वीर लेकर पहचान के लिए सोशल मीडिया ग्रुप का सहारा लेने की बात कही है।
थाना प्रभारी ने बताया की पहचान के लिऐ 4 घंटे तक पोस्टमार्टम करा कर रखा जाएगा और आसपास के थाने को भी तस्वीर भेज दिया है । जिससे कि शव का पहचान जल्द किया जा सके ।
ब्यूरो रिपोर्ट:-बालकृष्ण कुमार

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें