आंधी तूफान के कारण पानी के लिए मचा हाहाकार



महागामा : बीते बुधवार की शाम को आँधी तूफान आने से पानी के लिए हाहाकार मच गया। इस तरह के बात से कोई भी आश्चर्यचकित हो जाएगा कि आँधी तूफान से पानी का क्या लेना देना, लेकिन आपको मानना पड़ेगा आंधी तूफान लोगों के लिए  मुसीबत बन गई। 

एक तरफ तो जान माल की क्षति और दूसरी तरफ पानी के लिए हाहाकार, अब इस संकट की घड़ी में कौन देगा मजबूर गरीब जनता का साथ, आपको बताते चलें कि बुधवार की शाम जोरदार तूफान से क्षेत्र का बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। 

एक लाख बीस हजार वोल्ट का तार धनकुंडा और दियाजोरी के बीच मे 33 हजार तार पर गिर गया है। 11 हजार का भी तार अधिकांश जगहों पर गिरा पड़ा है।  महागामा प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत लगभग सभी गांवों के चापाकलों की स्थिति नरकीय हो गई हैं। 29 पंचायत के सभी गांवों का चापाकल खराब पड़ा हुआ है। 

इस ओर ना ही स्थानीय विधायक ध्यान दे रहें हैं और ना ही पेयजलापूर्ति विभाग । आखिरकार लोग बिना पानी के जीवन यापन करे तो कैसे, जब बिजली रहती हैं तो आसपास में निजी समरसेबल से पानी लेकर आवश्यक कार्य करते है। लेकिन सिर्फ एक दिन बिजली क्या गायब हुई पानी के लिए हाहाकार मच गया।

 अब सवाल यह खड़ा होता हैं कि क्या जनता को पीने का पानी के लिए भी दर दर भटकना पड़े, तो लानत हैं चरमराई व्यवस्था पर लाचार विभाग पर एवं लापरवाह सरकार पर, क्यों छोड़ दिए हैं गरीब जनता को उसके हाल पर, जनता  परेशान हो गए है पानी के लिए गुहार लगाते लगाते लेकिन गरीब जनता की दर्द सुने तो कौन

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें