दर्दनाक:- मवेशी को पानी पिलाने ले गए मासुम का तालाब में डूबकर मौत,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

हनवारा: बुधवार को हनवारा थाना क्षेत्र के गांव नया टोला हनवारा निवासी सज्जाद आलम का 8 वर्षीय पुत्र आजाद का तालाब में डूबने से मौत हो गई।

 मिली जानकारी के अनुसार घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि आजाद बुधवार दोपहर करीब 1 बजे घर से अपने पिता के कहने पर मवेशी(भैंस) को लेकर पानी पिलाने बिहार झारखंड सिमा स्तिथ कुशाहा पोखर गया था।
 जहाँ नहाने के क्रम में डूब कर मासूम बच्चे की मौत हो गई।जब डूबते हुए एक अन्य बच्चे ने देखा तो जोर जोर से चिल्लाने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर अगल बगल से लोग जुट गए।

घटना की सूचना मिलते ही बाद में परिजन तालाब में घुसकर किसी तरह उसमें डूबे बच्चे को बाहर निकाला। जिसके बाद उसे एक निजी चिकत्सक के यहां ले जाया गया,जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।सज्जाद के दो बच्चों में आजाद दूसरे नंबर का था।


घटना की जानकारी मिलते ही हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जा कर पोस्मार्टम कराने गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया गया।

हालांकि परिजन के द्वारा थाना में आवेदन देने के बाद यूडी केस दर्ज कर लिया गया है।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें