डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में जाटामा की टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा

हनवारा: महागामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बिक़रामपुर गांव में आदर्श युवा क्लब बिक़रामपुर के तत्वावधान में एक दिवसीय डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट महासंग्राम का समापन बुधवार को हुआ। 

समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में महागामा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य बीबी नगमा आरा, सनराइज हॉस्पिटल गोड्डा के मैनेजिंग डायरेक्टर अरशद जमील, नाहिद अख्तर,मु  अजमेर उर्फ मूसा एवं असलम प्रवेज उपस्थित हुए।

 फाइनल मुकाबला जटामा बनाम  बिक़रामपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जटामा की टीम ने निर्धारित छह ओवर में 3 विकेट खोकर 75 रन बनाया और विपक्षी टीम बिक़रामपुर को 76 रन का लक्ष्य दिया। 
जवाबी पारी में उतरी बिक़रामपुर की टीम ने निर्धारित छह ओवर में 6 विकेट खोकर 56 रन ही बना पाई। और  जटामा ने 20 रन से मैच जीतकर फाइनल मुकाबले पर अपना कब्जा जमाया। प्रथम पुरुस्कार 12 हजार रुपये नकद राशि और बड़ा ट्रॉफी नगमा आरा एवं अरशद जमील ने संयुक्त रूप से दिया।

 

वहीं द्वितीय पुरुस्कार आठ हजार रुपये नकद राशि और छोटा कप अजमेर उर्फ मूसा, डॉ नूरनबी, नाहिद अख्तर, असलम प्रवेज एवं आरिफ राज  के द्वारा संयुक्त रूप से बिक़रामपुर की टीम को दिया गया। वहीं इस पूरा टूर्नामेंट में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मुसी को मैन ऑफ द सीरीज मोबाइल दिया गया।

  इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष मु सद्दाम, इरशाद, यासीन, शाहिद, वसीम सहित दर्जनों गांव के युवाओं का टूर्नामेंट कराने में अहम योगदान रहा।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें