महागमा: शनिवार को महागमा विधायक दिपिका पाण्डे सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागमा के द्वारा महागामा नगर पंचायत के शहरी परिवहन अंतर्गत विभिन्न मुहल्लों में पीसीसी सड़क का शिलान्यास विधिवत पूजा एवं नारियल फोड़ कर किया।
मौके विधायक ने कहा कि जनता का सेवा ही मेरा मूल उद्देश्य है। सबका न्याय सबका मान सम्मान ही हमारा मूलमंत्र है। उन्होंने कहा कि जनता से किए गये हर वायदे को पूरा करने लिए पूर्ण रूप से कृत संकल्पित हूं।
विधानसभा क्षेत्र का कोई भी परिवार विकास से अछूता नहीं रहेगा। सभी पंचायतों में सड़क पुल पुलिया बिजली स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास हुआ है। सरकार में सभी कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है।
वहीं महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह,महागामा अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव् और साथ में कोंग्रेस जिलाध्यक्ष(ओ बी सी)नयन कुमार के द्वारा महागामा में कई दुकानदारों को एक लाख रुपये का चेक दिया गया साथ ही कई महिलाओं को आइडेंटिटी कार्ड व ग्रीन कार्ड भी वितरण किया गया।
विधायक श्री सिंह ने छोटे-छोटे दुकानदारों को चेक देते समय अच्छे से तरक्की करने की शुभकामनाएं भी दी,साथ ही बिजनेस बढ़ाने पर और मदद करने की बात कही।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खुद महागामा अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र देव कर रहे थे।
इस मौके उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिया। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने एवं लगातार साबुन से हाथ धोने की अपील किया।
मौके पर नयन कुमार, खुशतर हसनैन उर्फ बुलबुल,शाहजहां आलम,मिनहाजुल हक IYC,मुन्ना राजा NSUI,मंटू भगत,प्रवीण मिश्रा,उमेश झा, नंदू राम, याह्या सिद्दीकी,इकराम अंसारी,अनन्तलाल यादव, बिपिन सिंह,जितेंद्र,नावेद, विकास सिंह,नूरजहां,ललिता जयसवाल,रंजना झा आदि लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें