हनवारा: क्षेत्र में बढ़ रही उष्म भरी गर्मी में पानी की किल्लत हो गई थी, कई गांव में दर्जनों चापानल खराब पड़ा हुआ था।
जिसको देखते हुए मुखिया द्वारा दर्जनों चापानल ठीक कराया गया है।
बता दें कि महागामा प्रखंड अंतर्गत हसन करहरिया पंचायत के ग्राम डुमरा,
अंजना,जटहरीडीह,भरथाचक, हिरकरहरिया एवं मनान करहरिया में समाजसेवी सह
मुखिया मु० इकरामुल हक के सौजन्य से चापानल की मरम्मती का कार्य किया गया हैं।
मुखिया ने अपने मौजूदगी में चापनल की मरोमत्ती कराया है। ग्रामीण ने मुखिया की सराहना करते हुए कहा की क्षेत्र में जल स्तर काफी नीचे होने के कारण पानी पीने में काफी परेशानी हो रही थी।
लेकिन मुखिया ने इसे गंभीरता से लिया और जनता की सुविधा के लिए पंचायत में हो रहे पानी की असुविधा को दूर किया जा रहा है।
वहीं मुखिया ने कहा है कि पंचायत में होने वाली हर परेशानी में हम जनता के साथ में है।
चाहे जैसा भी जनता की परेशानी हो हम हर वक्त हमेशा जनता के साथ खड़े हैं और हमेशा खड़े रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें