- गोड्डा उपायुक्त, सिविल सर्जन व विधायक के बीच आपसी विचार विमर्श के बाद बनी सहमति
गोड्डा : शनिवार को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव गोड्डा सिविल सर्जन कार्यलय पहुंचकर कोरोना को लेकर चल रही स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया।
कोरोना जांच ज्यादा तेजी से हो इस को लेकर गोड्डा सिविल सर्जन ने RTPCR टेस्ट लैब की मांग विधायक से की जिस पर विधायक ने मौके पर ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री,मुख्य सचिव, एवं स्वास्थ्य सचिव से बात कर पूर्व में प्रस्तावित साहेबगंज, दुमका, व देवघर में बनने वाले RTPCR लैब के साथ साथ गोड्डा में भी बनाने की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री ने हामी भरी है।
इसके अलावा अब तक पथरगामा में कोरोना जांच की कोई व्यवस्था नहीं थी जिस पर विधायक प्रदीप यादव ने पथरगामा में फौरन कोरोना जांच केंद्र खोलने का आग्रह किया।
इसके अलावा पोड़ैयाहाट में बन रहे नए अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 30 बेड की व्यवस्था, जिसमें हाईफ्लो ऑक्सीजन पाइपलाइन, कार्डियोमीटर, पूलमोनारी मॉनिटर, वेंटिलेटर एवं अन्य आपात उपकरण से पूरी तरह लैस हो इसके लिए अपने विधायक निधि से बनवाने की बात की, जिसको लेकर सिविल सर्जन गोड्डा को प्रोपोजल बनाने का निर्देश दिया।
इसके अलावा सिविल सर्जन गोड्डा को निर्देश दिया कि निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए सरकार द्वारा जारी रेट-चार्ट को सार्वजनिक करें ताकि लोगों को इस मुसीबत की घड़ी में उनका दोहन न हो सके।
कोरोना के कारण गोड्डा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के भाई, निजी सहायक देवेन्द्र पंडित के भतीजे, सरकण्डा के विनोद शर्मा के 2 भाई, एवं अमरपुर मुखिया हेमू दा के बड़े भाई की भी मौत कोरोना से हो गई थी। विधायक प्रदीप यादव आज खुद उनके घर पहुंचकर परिजनों से मिले एवं सांत्वना दिया।
इसके अलावा जिले में कई लोगों की जानें खास कर कोरोना के कारण गई हैं, उसपर भी विधायक ने अपनी संवेदना व्यक्त की है साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें