●शान्ति पूर्ण मना ईद पर्व
●जगह जगह रहा पुलिस बल तैनात
हनवारा: कोरोना माहमारी (CoronaVirus) के चलते पहली बार मुस्लिमों के खुशियों का पर्व ईद उल फितर (Eid) महागामा प्रखण्ड क्षेत्र के साथ साथ हनवारा क्षेत्र में सादगी से मनाया गया।
न ईदगाह में समाजिक नमाज पढ़ी गई, न ही मस्जिद में नमाज अदा की गई और न ही लोग मिलने एक दूसरे के घर गए। लॉकडाउन के चलते धार्मिक कार्यक्रमों व भीड़भाल वाली जगह पर आयोजनों पर पाबंदी है।
ऐसे में लोगों ने अपने घरों में ही ईद की नमाज पढ़कर मुल्क की तरक्की और कोरोना वायरस से मुक्ति की दुआ मांगी। हनवारा स्थित खैराटिकर ईदगाह में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी।
शांति व्यवस्था के मद्देनजर ईदगाहों व मस्जिदों के आसपास प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस टीम मुस्तैद रही। लोगों ने परिवार के सदस्यों के साथ घरों में नमाज अदा कर मुल्क की तरक्की व अमन चैन की दुआ मांगी।
शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए अधिकांश लोगों ने गले मिलने के बजाय हाथ जोड़कर एक दूसरे को पर्व की बधाई दी। अपने घर से लोगो ने शोसल मिडिया, फोन के माध्यम से अपने परिवार,दोस्त व् क्षेत्र के साथ साथ जिले वासियों को ईद उल फितर की मुबारक बाद दी।
अमन चैन के साथ मनाई ईद
लॉकडाउन के चलते ऐसा पहली बार हुआ कि लोग अपने घरों में ही कैद रह गए। ईद पर नए कपड़े पहनने का रिवाज है लेकिन इस बार लोगों ने पुराने कपड़ों में ही नमाज अदी की और कोरोना से मुक्ति कि दुआ मांगी।
खैराटिकर ईदगाह के इमाम मौलाना मंजूर साहब ने सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि इस्लाम में दो त्योहार सबसे अहम है। एक ईद-उल-फित्र और दूसरे ईद-उल-अज़हा। ईद-उल-फित्र रमजान के रोजे की खुशी में मनाते है।
सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें। दूर से ही लोगों को ईद की मुबारकबाद दे। ना किसी से हाथ मिलाए और ना ही किसी से गले मिले। सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घर में नमाज़ अदा की और सभी को ईद की मुबारकबाद पेश की।
वही हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंहा के द्वारा क्षेत्र में दल बल के साथ लगातार भ्रमण करते हुए देखा गया।साथ ही लोगो को ईद की शुभकामनाएं देते हुए ,अपील करते हुए देखा गया कि आपसी प्रेम भाईचारगी की त्यौहार ईद सभी लोग अपने घर में नमाज अदा करें।कहीं भीड़ न लगाए,लॉक डाउन का पालन करें।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें