गोड्डा : सभी 9 प्रखंडों के लिए प्रचार गाड़ी को किया गया रवाना, कोविड वैक्सीनेशन को लेकर आम जनों को करेगी जागरूक

 


  • यह प्रचार गाड़ी प्रत्येक प्रखंडों में घूम-घूम कर कोविड वैक्सीनेशन से संबंधित वृहत प्रचार प्रसार कर आम जनों को जागरूक करेगी
  • कोरोना को हराना है तो टीका जरूर लगाना है:- उपायुक्त गोड्डा

गोड्डा : शुक्रवार को सिविल सर्जन गोड्डा  डॉ0  शिव प्रसाद मिश्रा एवं नगर परिषद अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार मंडल उर्फ गुड्डू मंडल  के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जिले के सभी 09 प्रखंडों में कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रचार गाड़ी को सिविल सर्जन कार्यालय के प्रांगण से रवाना किया गया। इस प्रचार गाड़ी के माध्यम से सभी प्रखंडों में आमलोगों को वैक्सीन लेने के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह गाड़ी प्रत्येक  प्रखंडों में घूम-घूम कर कोविड वैक्सीनेशन से संबंधित वृहत प्रचार प्रसार कर आम जनों को जागरूक करेगी।*


उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव ने इस संबंध में कहा कि कोरोना की इस जंग में वैक्सीन बहुत जरूरी है। कोरोना को हराना है तो हम सभी को टीका जरूर लगाना है। वैक्सीनेशन के प्रति कोई भ्रम या असमंजस की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए प्रत्येक प्रखंडों में प्रचार गाड़ी को रवाना किया गया है। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है, यह संदेश लोगों के बीच अधिक से अधिक प्रेषित करने का प्रयास जिला प्रशासन लगातार कर रही है। 


महोदय ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज से गोड्डा जिले में विभिन्न प्रखंडों में चिन्हित किए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से 44 वर्ष के बीच कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। अतः गोड्डा जिलेवासियों से अपील है कि वे अपना पहचान पत्र वोटर आईडी/ आधार कार्ड एवं आवश्यक कागजातों के जरिए टीकाकरण के लिए स्वयं रजिस्ट्रेशन कराएं एवं उनके द्वारा जिले में चिन्हित किए गए नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर टीकाकरण कराएं जाएं साथ ही साथ अन्य लोगों को टीकाकरण करने के लिए प्रेरित करें। 


ध्यान रहे कि लाभुक स्वत: रजिस्ट्रेशन करा कर ही टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण कराने जाएंगे। टीकाकरण सेंटर पर रजिस्ट्रेशन नहीं किए जाएंगे। जिन व्यक्तियों का पूर्व से रजिस्ट्रेशन होगा उन्हें ही टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण कराने की अनुमति दी जाएगी।


*इस संबंध में सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि प्रचार गाड़ी पर लगाए गए कोरोना से संबंधित बैनर व लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगाने को लेकर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि कोरोना के टीके को लेकर अभी भी ग्रामीण इलाकों में भम्र की स्थिति है। लोगों के मन में कई तरह की चीजें बैठा दी गई हैं, इसलिए लोग टीका लगवाने में उत्साह नहीं दिखा रहे हैं। इसी भ्रम की स्थिति को दूर करने के उद्देश्य से प्रत्येक प्रखंडों में प्रचार गाड़ी के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगाने को लेकर जागरूक किया जाएगा।*


*स्वास्थ्य विभाग के DPM श्री लॉरेंटस तिर्की ने कहा कि जिस रफ्तार से यह बीमारी बढ़ रही है इसको लेकर हम सभी को वैक्सीन लगाना काफी जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपने नजदीकी टीकाकरण में जाकर अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य लगाएं।


18 से 44 वर्ष के बीच (युवा वर्ग) टीकाकरण के लिए जिले में जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जो निम्न हैं।


  1. राजकीय पुस्तकालय, गोड्डा
  2. गोड्डा कॉलेज गोड्डा
  3. प्लस टू हाई स्कूल गोड्डा, गोड्डा
  4. प्लस टू हाई स्कूल महागामा
  5. CHC बोआरीजोर
  6. CHC मेहरमा
  7. CHC ठाकुरगंगटी
  8. CHC पथरगामा
  9. CHC सुंदरपहाड़ी
  10. CHC पोड़ैयाहाट
  11. PHC  बसंतराय


  • कोविन पोर्टल cowin.gov.in या आरोग्य सेतु एप्प पर कर सकते हैं पंजीकरण

कोविड-19 टीकाकरण के लिए 18 से 44 आयुवर्ग के लोग कोविन पोर्टल cowin.gov.in या आरोग्य सेतु एप्प पर पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण के लिए पहले आपको मोबाइल एप्प या वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा, इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसका सत्यापन कराना होगा। 


अब आप टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन पेज पर लैंड करेंगे, जहां आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी भरनी होगी। जहां आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सिलेक्ट कर सकते है। फिर आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और जन्म तिथि भरनी होगी,  तत्पश्चात आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर कर मैसेज प्राप्त होगा एवं आप टीकाकरण हेतु पंजीकृत हो जाएंगे।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें