कहलगांव: देश में कोरोनावायरस का दूसरा लहर काफी खतरनाक होता जा रहा है l संक्रमण से बचाव हेतु शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासनिक अलर्ट जारी किया गया हैl
इसी संदर्भ में संक्रमण से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट को भी बंद करने का निर्देश दिया गया है, ताकि हाट में होने वाले भीड़ से संक्रमण को रोका जा सके, लेकिन सन्हौला प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में सनोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवस्थान में रविवार को कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए हाट में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ से संक्रमण का खतरा बढ़ गया हैl
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता के कारण हाट में लोगों की भीड़ को देखकर क्षेत्र के कई बुद्धिजीवियों ने कहा कि एक तरफ जहां सरकार संक्रमण से बचाव हेतु कागजी आदेश निकाल रही है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन के उदासीन रवैए से क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
एकचारी - महागामा मुख्य मार्ग स्थित महादेवस्थान में लगने वाले हाट में रविवार को क्षेत्र के कई गांव के लोगों की भीड़ जुटी, हाट में सब्जी विक्रेता और खरीदने वाले कई लोग बिना मास्क के भी नजर आए और हाट में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लोग एक दूसरे से रगड़ खाते हुए नजर आए, जो क्षेत्र के लिए अत्यंत गंभीर परिणाम का कारण हो सकता है।
चंद पैसों के खातिर हाट के मालिक बट्टी वसूली करने के लिए हाट में विक्रेताओं को पनाह दे रहे हैं , जो क्षेत्र में संक्रमण का कारण बन सकता है सनहौला अंचलाधिकारी अजय कुमार ने कहा सनोखर थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दे रहे हाट के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें