गोड्डा: हनवारा थाना क्षेत्र के साहिकीत्ता घाट से अबैध बालू लदा बिना कोई नम्बर के एक ट्रैक्टर (स्वराज) को पुलिस ने जब्त किया हैं।
हनवारा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साहिकीत्ता बालू घाट से ट्रैक्टर के द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है।वही छापेमारी कर एक गाड़ी को जब्त कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस को देखा तो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।जिसके बाद पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई।हालाँकि बालू माफियाओं में बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
वही हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नदी से एक ट्रैक्टर द्वारा अबैध बालू खनन किया जा रहा है।जिस दौरान कारवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया।जब्त गाड़ी का जाँच प्रतिवेदन के लिए खनन विभाग को भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अबैध खनन कर रहे बालू माफियाओं के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।अबैध बालू खनन में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें