मुख्य सड़क पर बना गड्ढा तालाब में तब्दील,मौत को कर रहे हैं आमंत्रित


हनवारा: महागामा अनुमंडल अंतर्गत हनवारा-महागामा की मुख्य सड़क पर बना बड़ा बड़ा गड्ढा दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। सड़क पर हनवारा स्थित कलीम चाय दुकान,नरैनी अस्पताल के आगे,नायनगर उपस्वास्थ्य केंद्र के नजदीक आदि कई जगह बने गड्ढे से मुसाफिरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं।

 वाहन चालकों को सड़क पर बने गड्ढे को पार करने के लिए एक बार जरूर जान की बाजी लगाना पड़ता है,तभी गड्ढे को पार कर पाते हैं।लोगों का कहना है कि जब बड़ी वाहन इस गड्ढे को पार करते हैं तो लगता है कि गाड़ी पलटी मार देगा और इस गड्ढे को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी न किसी दिन अनहोनी बड़ी घटना हो सकती हैं,परंतु इसे देखने वाला कोई नहीं है। 

उक्त सड़क पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटी बड़ी गाडियां भी चलती है जिससे सड़क पर गड्ढा के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस मुख्य सड़क मार्ग होने के नाते  लोगों का इधर से अस्पताल आदि कई कामों के लिए जाना लगा रहता है।

 लोगों को मुख्य बाजार महागामा भी इधर से ही जाना पड़ता है। जिस कारण महागामा पहुंचने के लिये लोगों को काफी परेशानी होती हैं।स्थानीय लोगों की मानें तो प्रतिदिन उक्त गड्ढे में कोई ना कोई गिर ही जाता है।

कभी कभी बारिश होने से गड्ढे में पानी भर  जाता है जिससे गड्ढा नजर नहीं आता है और दो पहिये वाहन चालक गिर पड़ते हैं। विगत एक माह से मोटरसाइकिल से गिरने की ऐसी दर्जनों घटनाएं घट चुकी हैं। 

कई लोगों को काफी चोटें भी आई थी। और बड़ी घटनाएँ होने से बच गई हैं।अगर कोई अनजान मुसाफ़िर इधर से आते हैं तो उसको गड्ढे का पता नहीं चलता है और वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि करोड़ो की लागत से बनाया गया सड़क सिर्फ गड्ढे होने से बेकार साबित हो गए है।

लोगों का कहना है कि खासकर एम्बुलेंस से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में ज्यादा परेशानी होती हैं।सड़क पर यह गड्ढा खतरे से खाली नहीं हैं।

लोगों ने स्थानीय विधायक एवं जिला प्रशासन से गड्ढा का मरोमत्ती करने की मांग की है ताकि कोई बड़ी घटना होने से बच सके।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें