महीनों से ट्रॉन्सफार्मर खराब होने से ग्रामीणों की अंधेरे में गुजर रही रात,ग्रामीणों में आक्रोश

हनवारा: महागामा अनुमंडल अंतर्गत हनवारा पंचायत के धोबियाचक गांव में लगा ट्रांसफार्मर करीब एक माह से खराब हो गया है। जिसे आज तक बदला नहीं जा सका है।जिस कारण लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही हैं। 

वहीं यहां के ग्रामीण दहशत में रात गुजार रहे हैं। ग्रामीण मो० सफीक आलम,ईकराम आलम,नोसाद आलम,सरफराज आलम,फनटुस यादव,ईफतेखर आलम,मजीद आलम,सरीफ आलम,समसाद आलम,उपेन्दर यादव,करीम आलम आदि का कहना है कि यहां करीब एक माह से ट्रॉन्सफार्मर खराब पड़ा हुआ है।


 एक माह में कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग के कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। एक माह पूर्व खराब हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग ग्रामीणों के द्वारा ट्रांसफार्मर खराब होने के दूसरे दिन ही विभाग से की थी। लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर बदल नहीं जा सका है।

 ग्रामीणों ने बताया कि धोबियाचक में 100 परिवार निवास करते हैं।इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने के कारण गांव में पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गई हैं।ट्रॉन्सफार्मर करीब एक महीने से खराब पड़ा हुआ है जिस कारण हमलोगों को तरह तरह की परेशानी उठानी पड़ रही हैं। 

लोगों का कहना है कि अधिकारी-कर्मचारियों के आश्वासन के बाद भी अभी तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो पाई है। जिससे ग्रामीण अब आक्रोशित होने लगे हैं। 

ग्रामीणों का कहना है कि यदि विभाग के द्वारा इस समस्या का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो बिजली आफिस का घेराव किया जाएगा।ग्रामीणों ने महागामा विधायक से नया ट्रॉन्सफार्मर लगवाने की मांग की है, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें