हनवारा : सोमवार को महागामा अंचलाधिकारी के द्वारा हनवारा पंचायत भवन में कोरोना वैक्सीन टीका लगाने को लेकर लगाया गया शिविर का निरीक्षण किया। साथ ही इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन शत प्रतिशत सुरक्षित हैं, स्वस्थ्य शरीर के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीका बहुत जरुरी है।
संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण ही एक उपाय है। लोगों से कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है अपनी बारी आने पर कोरोना का वैक्सीन अवश्य लगवाए।
टीकाकरण के लिए ज्ञात हो कि 45 वर्ष से ऊपर के अब तक वैक्सीनेशन से छूटे हुए व्यक्तियों के लिए प्रत्येक पंचायत में किसी भी सार्वजनिक मंदिर,मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली के दुकान , सामुदायिक भवन या पंचायत भवन के परिसर में वैक्सीनेशन हेतु स्वेच्छा से इच्छुक 50 व्यक्तियों की नाम की सूची उनके आधार कार्ड संख्या एवं मोबाइल नंबर के साथ सर्वप्रथम उपलब्ध कराएंगे।
उनके पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित मोबाइल वैक्सीनशन वैन प्राथमिकता के तौर पर जाकर वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करेगी।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें