बसंतराय : थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले को लेकर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़िता ने बसंतराय थाना में शुक्रवार को मामला दर्ज करवाई है। यह मामला बसंतराय थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
पीड़ित महिला ने बताया कि शुक्रवार को दिन के 3 बजे पैदल अपने ननिहाल जा रही थी आईचा नदी के समीप एक लाइन होटल संचालक युवक ने उसे जबरदस्ती रास्ते से खींचकर लाइन होटल के रूम में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया शोर मचाने और घटना का विरोध करने पर अपनी अस्मत लूटने से बचा पाई।
युवक थाना क्षेत्र के बनियाडीह निवासी गिरधारी शाह का पुत्र मेघु शाह बताया जा रहा है। आरोपित युवक ने घटना की जानकारी परिजनों को देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
राहगीर को रोक कर घटना की जानकारी देते हुए उनके मोबाइल से अपने पति को आपबीती सुनाई। पति के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद वापिस अपने घर पहुंच पाई और देर शाम घटना की जानकारी बसंतराय थाना को दी।
वही पूरे मामले पर बसंतराय थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि रेप का प्रयास की घटना का आवेदन मिला है। मामला दर्ज भही कर लिया गया हैं। त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें