प्रखंड में सामुदायिक किचन खुलने से निर्धन असहाय लोगों को मिली राहत


कहलगांव/संवाददाता 
बालकृष्ण कुमार 
लॉकडाउन के कारण अधिकतर लोगों का काम धंधा बंद हो गया है । ऐसे में दिनदहाड़े मजदूरी कर परिवार पालने वाले लोगों पर खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई थी, जिसको देखते हुए बिहार सरकार के निर्देशन पर जिला प्रशासन ने प्रखंड स्तर पर निशुल्क भोजन की व्यवस्था की है।
 प्रखंड के  सनहौला प्रखंड के राजकीय आदर्श  विद्यालय भुडिया में सामुदायिक किचन संचालित किया गया है। यहां पर प्रत्येक दिन दोपहर में  120 एवं शाम में 200 लोग भोजन के लिए पहुंचते हैं। चावल, दाल के साथ हरी सब्जी और सोयाबीन दिया जाता है ।  सुबह 11 बजे से दोपहर के 3:00 बजे तक भोजन कराया जाता है । 

विद्यालय परिसर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को भोजन कराया जा रहा है  । लॉकडाउन के कारण कई मजदूर व गरीब परिवारों को रोजगार नहीं मिलने से परिवार का भरण पोषण भी मुश्किल हो रहा है। प्रशासनिक स्तर से जरूरतमंदों के लिए सामुदायिक किचन शुरू किया गया। शुक्रवार की दोपहर कुल 120 लोगों को दाल, भात व परवल व आलू भुजिया खिलाया जा रहा है।


सामुदायिक किचन में भोजन कर रही महिलाओं ने बताए थे भोजन स्वादिष्ट और स्वछता पूर्वक खिलाया जा रहा है साफ सफाई का ध्यान रखा जा रहा है स्कूल में प्रवेश कराने से पहले हाथों को अच्छी तरह से सेनीटाइज कराया जा रहा है फिर भोजन खिलाया जाता है। 

बताया कि काम रोजगार बंद है, भोजन के अलावा नाश्ता की भी जरूरत है। क्योंकि सुबह से कुछ नहीं खाने को मिलता है। समुदाय किचन का निगरानी सह नोडल अधिकारी प्रखंड के अंचल निरक्षक बिरेन्द्र लाल को  बनाया है जो व्यवस्था को लेकर हमेशा जायजा ले रहे हैं । सामुदायिक किचन में व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दो कर्मचारी की भी ड्यूटी लगाई गई है ‌।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें