बसंतराय को जल्द मिलेगा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र : प्रदीप यादव



  • बसंतराय टीकाकरण शिविर में 400+ व्यक्तियों ने लगवाया टिका


बसंतराय : सोमवार को बसंतराय में कोरोना टीकाकरण सह स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का शुभारंभ विधायक प्रदीप यादव ने किया प्रदीप यादव बसंतराय प्रखंड के मेदनीचक ग्राम से साईकिल चलाकर बसंतराय उच्च विद्यालय में आयोजित शिविर पहुंचे जहां पर बड़ी संख्या में लोग टीका के लिए निबंधन करा रहे थे।

इस अवसर पर प्रदीप यादव जो लगातार टीकाकरण के लिए साईकिल से जागरुकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने अपने संबोधन में घोषणा करते हुए कहा कि बसंतराय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर एक वर्ष के अंदर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना दिया जायेगा। 

साथ ही कहा कि जब बसंतराय को प्रखण्ड का दर्जा दे दिया गया है तो इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो हर हाल में मिलना चाहिए। इस मामले को लेकर मैं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर बसंतराय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देने का मांग करूंगा। 

फिलहाल जिले के उपायुक्त से इस सम्बंध में विशेष रूप से चर्चा किया जाएगा ताकि इस पिछड़ा क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराया जा सके। सिविल सर्जन को तत्काल इसकी प्रक्रिया पर ध्यान देने को कहा गया ताकि जल्द से जल्द बसंतराय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा सके। उन्होंने लोगों से वैक्सिन जरुर लेने की अपील की। 

मौके पर सिविल सर्जन डॉ एस पी मिश्रा, बीडीओ मुंशीराम, सभी डॉक्टर्स, पारा मेडिकल कर्मी सहित प्रखंड प्रमुख स्वीटी देवी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, हज कॉर्डिनेटर हाजी एस आलम, महासचिव लड्डू झा, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष आलमगीर आलम, अरशद वहाब, सुल्तान साहब, आसिफ इकबाल, अमित बोस आदि मौजूद थे। वहीं मंच का संचालन प्रखंड सुपर वाइजर माला घोष कर रही थीं। 

- उजागर मीडिया टीम।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें