हनवारा: लगातार हो रही बारिश के कारण महागामा अनुमंडल अंतर्गत दहिया गांव मुख्य सड़क पर जल जमाव के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।
दहिया गांव के समीप मुख्य रोड पर बारिश का जल जमा हो जाने से ना तो लोग इधर से उधर जा पाते हैं और न ही उधर से इधर की ओर आ पाते हैं।यह मुख्य सड़क नुनाजोर,पथरगामा को जोड़ती है वहीं,इस सड़क पर अत्यधिक कीचड़ एवं पानी जमा होने के कारण दोपहिया तथा तीन पहिया वाहन चालकों को भी परेशानी होती है।
जबकि अगल-बगल में बसे लोगों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। अधिक बारिश के कारण इस सड़क पर कीचड़ युक्त पानी जमा हो जाता है तथा जल निकासी का कोई मार्ग भी नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या के निदान के लिए स्थानीय लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अब तक समस्या का निदान नहीं हो सका है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि तो समस्याओं को देखकर चले जाते हैं लेकिन इस ओर ध्यान5 नहीं देते हैं।लोगों का कहना है कि कोविड19 में घर पर ट्यूशन पढ़ना भी मुश्किल हो गया है।गंदा पानी सड़क पर जलजमाव होने से शिक्षक घर तक पहुंचने में आनाकानी करते हैं।कही जाय तो छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार की ओर जा रही हैं।
लोगों का कहना है इस गांव में कई दिग्गज नेताओं के रहते हुए भी गांव की ऐसी स्थिति बनी हुई है।अगर सड़क पर ऐसा ही जलजमाव रहा तो भयंकर बीमारी भी उतपन्न हो सकती हैं।ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक एवं जिला प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें