- भाजपा मंडल अध्यक्ष की दबंगई से ग्रामीण जनता परेशान
- भागलपुर जिला प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
बिहार : भागलपुर जिला स्थित कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र का एक गांव ऐसा है जहां राज्य सरकार का नहीं बल्कि नेताओं का राज चलता है. तभी तो भाजपा मंडल अध्यक्ष ने गांव के आम रास्ते को ही जबरन बंद कर दिया. मामला सनोखर थाना क्षेत्र के अगैया गांव का है जहां जाने वाले आम रास्ते को सनोखर भाजपा के मंडल अध्यक्ष अनुज कुमार दुबे ने जबरन बीच सडक पर ईट का दिवाल देकर सरकारी रास्ता को बन्द कर रहा है.
ग्रामीण अमरेन्द्र मिश्र, बादल तिवारी, निरंजन तिवारी, साजन तिवारी एवं अगैया गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक सदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से वर्ष 2015 - 16 में 849700.00 रूपये की लागत से प्राथमिक विद्यालय मोड अगैया से सचितानंद दुबे घर होते हुए बादल तिवारी के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया था। चार पांच साल से हमलोग उस सड़क पर चल रहे थे कही कोई दिक्कत नहीं हो रहा था.
इस बार कहलगांव विधानसभा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक पवन कुमार यादव जब से बने हैं साथ ही जब से इसको सनोखर भाजपा मंडल अध्यक्ष का पद मिला है तभी से गांव घर में दबंगई करना शुरू कर दिया गांव जाने वाले रास्तों को जबरदस्ती बन्द कर रहा है.जिससे हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सनोखर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुज कुमार दुबे पर इसका कोई असर नही पड़ रहा है.
बेबस ग्रामीण स्थानीय नेताओं से लेकर पुलिस तक मदद की गुहार लगा चुके है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई इस बार हम सभी ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध में लिखित शिकायत अंचलाधिकारी सनहौला, अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव एवं भागलपुर जिला पदाधिकारी भागलपुर से लिखित शिकायत कर देकर न्याय की गुहार लगाएंगे
- उजागर मीडिया टीम, कहलगांव।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें