●कार्यपालक अभियंता को कल ही नापी कर स्टीमीट बनाने का दिया निर्देश
गोड्डा: कांग्रेस विधायक श्री प्रदीप यादव जी ने फसिया डंगाल मोहल्ले में पहुँच कर नाले व सड़क की जर्जर स्थित का जायजा लिया।
जिसमें उन्होंने पाया कि सड़क व नाले की स्थिति काफी दयनीय है, जिसके बाद उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर इसकी जानकारी मांगी जिसमे पाया गया कि इस रोड का अबतक स्टीमीट तक नहीं बना है।
जिसके बाद उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि कल ही JE को भेजकर इसकी नापी कर इस रोड का स्टीमेट बनाया जाय। जिसमे कल विधायक जी खुद भी मौजूद रहेंगे। साथ ही विधायक ने कहा कि स्टीमीट बनते ही मैं खुद राँची में बैठकर इस रोड व नाले को पास कराकर बनवाने का काम करूंगा।
वर्षों से सड़क व नाली की समस्या से जूझ रहे मोहल्ले वासियों में विधायक के इस पहल से अब उम्मीद जगी है, और मोहल्लेवासियों ने इस पहल के लिए विधायक का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदीप भैया आ गए अब हमारा रोड बन जायेगा ये तय है।
मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष वेणु चौबे,वार्ड पार्षद शकीला बीबी व शमशेर आलम, इफ्तेखार अंसारी, शहबाज आलम,नदीम अंसारी,छोटू, आरिफ, करीम, हुसैन आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें