दशकों की अनदेखी पर चला विकास का बुलडोज़र,मंत्री दीपिका ने विश्वासखानी–प्रेम नगर सड़क का किया शिलान्यास,ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर

 


आजादी के बाद पहली बार विश्वासखानी–प्रेम नगर पथ का शिलान्यास,ग्रामीणों में खुशी की लहर

●ग्रामीणों का सपना हुआ साकार,पहली बार गांव तक पहुंचेगी पक्की सड़क

गोड्डा: महागामा प्रखंड के लिए यह दिन ऐतिहासिक बन गया,जब आजादी के बाद पहली बार विश्वासखानी हाई स्कूल से प्रेम नगर गांव तक पथ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के हाथों किया गया। वर्षों से उपेक्षा झेल रहे ग्रामीणों के लिए यह सड़क विकास की नई राह साबित होगी।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 2.100 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण 3 करोड़ 68 लाख 210 हजार रुपये की लागत से किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि दशकों बाद इस गांव को पक्की सड़क मिलना दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को दर्शाता है, लेकिन अब सरकार इसे प्राथमिकता के आधार पर दूर कर रही है। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समय-सीमा का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए।

शिलान्यास होते ही ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी साफ झलकने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक कच्चे और उबड़-खाबड़ रास्तों के कारण बरसात में गांव का संपर्क टूट जाता था, जिससे बच्चों की पढ़ाई और मरीजों के इलाज में भारी परेशानी होती थी। सड़क बनने से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और व्यापार के अवसर बढ़ेंगे और गांव मुख्यधारा से जुड़ेगा। शिलान्यास के बाद मंत्री ने बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना किया।इसके बाद ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को भी सुना गया।

कार्यक्रम में महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी,एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद,बीडीओ सोनाराम हांसदा,अंचलाधिकारी खगेन महतो,जिप सदस्य नगमाआरा,थाना प्रभारी ध्रुव कुमार,बीस सूत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर,बिपिन बिहारी सिंह,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मिन्हाज आलम,मिन्हाजुल हक,मुन्ना राजा,प्रवीण मिश्रा,उमेश पासवान,मुस्ताक अहमद,मंजर आलम,दीपक सिंह,दिवाकर,शाहीन आलम सहित कई जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने इसे गांव के लिए आजादी के बाद मिला पहला ठोस विकास बताते हुए सरकार और मंत्री के प्रति आभार जताया।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें