हंसडीहा में ट्रामा सेंटर की निर्माण को लेकर विधायक प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौंपा मांग पत्र



गोड्डा : पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री से मिलकर दुमका जिले के हंसडीहा में ट्रोमा सेंटर निर्माण कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है  जैसा कि मुझे ज्ञात हुआ है कि सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों में ट्रोमा सेन्टर बनाने का निर्माण किया है। 

इसी के तहत दुमका मेडिकल कॉलेज में भी एक ट्रोमा सेन्टर का निर्माण होने वाला है। मैं हंसडीहा में एक ट्रोमा सेन्टर निर्माण हेतु आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूँ। हंसडीहा मुख्यालय बिहार से आने वाली भागलपुर ( बिहार ) -दुमका ( झारखण्ड ) SH - 19 का मुख्य चौराहा है। साथ ही देवघर - साहेबगंज NH - 133 का भी मुख्य चौराहा है। 

यदि आप देखें कि संथाल परगना प्रमण्डल में सबसे अधिक ट्रैफिक लोड किसी एक कस्वा पर है तो वह हंसडीहा है और आए दिन सड़क दुर्घटनाएँ होती रहती है। दुर्घटनाग्रस्त लोगों को बचाव के लिए सरकार एक अतिरिक्त ट्रोमो सेन्टर का विचार करती तो एक बड़े क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत होती। 

हंसडीहा में पहले से ही 100 बेड का अस्पताल बन कर तैयार है। ट्रोमा सेन्टर के लिए अतिरिक्त खर्च का बोझ भी नहीं पड़ेगा।उन्होंने आग्रह किया है कि अविलम्ब हंसडीहा में " ट्रोमा सेन्टर " बनाने हेतु समुचित आदेश पारित करने की कृपा किया जाय ।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें