- विधायक प्रदीप व जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित हुआ कैंप, दीप प्रज्वलित कर कैंप का हुआ शुभारंभ
गोड्डा : पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव व जिला प्रशासन के सहयोग से आज पोड़ैयाहाट के बोहरा स्थित सर्वोदय हाट स्टेडियम बोहरा में वैक्सिनेशन हेतु मेगा कैंप मेला सह मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रदीप यादव, जिला उपायुक्त भोर सिंह यादव, गोड्डा एसपी वाई एस रमेश, एसडीओ ऋतुराज, गोड्डा सिविल सर्जन, बीडीओ कंचन कुमारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, गोड्डा नगर परिषद उपाध्यक्ष वेणु चौबे ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।
इस कैंप में रजिस्ट्रेशन, मेडिकल चेकअप के बाद वैक्सिनेशन की सुविधा उपलब्ध है। वैक्सिनेशन के बाद विधायक के समर्थकों की ओर से वैक्सीन लेने वालों को नारियल पानी व अल्पाहार की व्यवस्था भी दी जा रही है। एवं आसपास के गांव से
लोगों को लाने के लिये वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
यह कैंप आज शाम 06:00 बजे तक चालू रहेगा।
मेडिकल चेकअप के लिए कैंप में डॉक्टर मंटू टेकरीवाल व अन्य मेडिकल कर्मी उपस्थित रहेंगे।
इस कैंप में आज लगभग 1000 लोगों के वैक्सिनेशन का लक्ष्य रखा गया है।
वैक्सिनेशन कैंप के शुभारंभ के बाद सबों ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण भी किया।
इस मौके पर विधायक प्रदीप यादव, गोड्डा DC, गोड्डा SP, पोड़ैयाहाट BDO, पोड़ैयाहाट CO, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, अजित कुमार महात्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष वेणु चौबे, नलिन मिश्रा, जिलापरिषद सदस्य घनश्याम यादव, अर्चना देवी, कांग्रेस संताल परगना सोशल मीडिया प्रभारी अमित बोस, जिला कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी राकेश रोशन, बिकेश यादव, इफ़्तेख़ार रशल आदि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें