खेत में काम करने गए वज्रपात से किसान की मौत

महागामा: महागामा थाना क्षेत्र के सरोतिया गांव निवासी स्वर्गीय सोती यादव के 45 वर्षीय पुत्र कारू यादव की बुधवार को बिजली का ठनका गिरने से मौत हो गया। परिजनों ने बताया कि वह खेत में काम कर रहा था अचानक तेज बारिश और बिजली की ठनका ठनकने लगा।

 इसके बाद बारिश से बचने के लिए बगल में बने फूस के घर में जाकर छिप गया। कुछ देर के बाद फूस के घर पर ही ठनका गिर गया।जिससे वह वही पर बेहोश होकर गिर गए। आनन फानन में परिजनों द्वारा रेफरल अस्पताल महागामा ले जाया गया।जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। 
मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोग पहुचें और शव से लिपट कर दहाड़ मार कर रोने लगे। मृतक भाई में चार थे और इनको चार छोटे छोटे पुत्र है। मृतक सभी का भरण पोषण मजदूरी करके करते थे। बुढ़ी मां का भी देखभाल यही करता था।

 बेटे की मौत खबर सुनकर माँ बार बार बेहोश हो रही थी।वहीं पत्नी एवं छोटे छोटे बच्चे की रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी मिलते हैं महागामा पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन किया।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें