45 वर्षीय व्यक्ति की बांध किनारे मिला शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

●अधेड़ व्यक्ति का बहियार में मिला शव

 ●हत्या की कारणों का पुलिस कर रही हैं तफसील

कहलगांव: कहलगाँव अनुमंडल अंतर्गत
सनोखर थाना क्षेत्र के गंगारामपुर गांव के करीब  पश्चिम दिशा बहियार में बांध के पास एक अधेड़ व्यक्ति की शव बरामद हुआ है,मृतक व्यक्ति की पहचान भोला राय के 45 वर्षीय पुत्र शंकर राय के रूप में की गई है। 


इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।वहीं शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की लोगों भीड लग गई। वहीं घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति शंकर राय घर में अकेले रहा करता था।


और मृतक का पत्नी सुदामा देवी अपने पुत्र एवं पुत्रियों को लेकर हरियाणा में रह रही थी।जहाँ मृतक के पत्नी ने मजदूरी अपना परिवार का जीवन यापन चलाती है। हालांकि कहा जा रहा है कि मृतक के परिजनों को अशंका है की सोमवार को दोपहर महेशखोर गांव के कुछ केवट जाति के लोगों से खेत में मेड़ काटने को लेकर मृतक व्यक्ति से विवाद हो गया था।


 इसी में दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ था।इस दौरान जान से मारने धमकी भी दी गई थी कि शाम में तुमको जान से मार देगें। वहीं बताया जा रहा है कि रात में कुछ लोग आए थे और घर खींचकर बहियार में ले जाकर हत्या कर देने की बात सामने आ रही हैं। 


ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सनोखर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा है। वहीं घटना की छानबीन में पुलिस जुट गई है।वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।


                                    -ब्यूरो रिपोर्ट -बालकृष्ण

Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें