हनवारा: रविवार को महागमा विधायक दिपिका पाण्डे सिंह द्वारा महागामा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों परसा,कोयला,समरी,खोरद में विधायक मद से निर्मित लगभग दर्जनों पीसीसी सड़क का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया।इस दौरान महागामा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी भी मौजूद थे।
मौके पर विधायक दीपिका ने कहा कि जनता का सेवा ही मेरा मूल उद्देश्य है। इस साल सरकार द्वारा जो विकास फंड के लिए दिया है।सभी फंड अपने क्षेत्र में लगा दिया गया है।खास कर ग्रामीणों की पीसीसी सड़क,गौर मंडली आदि की मांग रहती हैं।और जहाँ अभी तक सड़क नहीं है वह हमारी प्राथमिकता में है।
बरसात के बाद सड़क के कार्यों में तेजी लाया जाएगा,क्योंकि सबका न्याय सबका मान सम्मान ही हमारा मूलमंत्र है। उन्होंने कहा कि जनता से किए गये हर वायदे को पूरा करने लिए पूर्ण रूप से कृत संकल्पित हूं।
विधानसभा क्षेत्र का कोई भी परिवार विकास से अछूता नहीं रहेगा। सभी पंचायतों में सड़क पुल पुलिया बिजली स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास हुआ है।
इस सरकार में सभी कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है।
वहीं इस दौरान महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने ग्रामीणों की तरह तरह की समस्याओं को सुना और उपस्थित पदाधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश भी दिया।
इस मौके उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिया।और सभी को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने एवं लगातार साबुन से हाथ धोने की अपील किया।
मौके पर याहया सिद्क्की,फिरोज आलम,मुन्ना राजा, याह्या सिद्दीकी, अजमेर उर्फ मूसा, असलम प्रवेज,नावेद,नोसेरविन आदिल कांग्रेस कार्यकर्ता आदि लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें