कहलगाँव: कहलगांव विधानसभा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक पवन कुमार यादव मंगलवार को विधानसभा सत्र के प्रश्नकाल के दौरान कहलगांव के गणपत सिंह उच्च विद्यालय परिसर मे अतिरिक्त भवन के निर्माण का मुद्दा उठाया आपको बता दें कि इस विद्यालय में भवन एवं कमरों की कमी के कारण छात्र- छात्राओं को पठन-पाठन में काफी कठिनाइयों होती थी।
इस विद्यालय में लगभग 2200 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं,और विद्यालय में 20 कमरों में से 11 कमरों में पठन-पाठन का कार्य कक्षा 9 से 12(इंटर) तक चलता है, कुछ दिन पूर्व विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में विद्यालय विधायक पहुचें थे और विद्यालय के भवनों का निरीक्षण किया था।
विधालय पहुचाने पर विधालय के छात्र छात्राओं ने विधायक पवन यादव से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया था छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने भवन एवं कमरों की कमी रहने के कारण के पठन-पाठन की समस्याओं से अवगत कराया था।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें