सनराइज हास्पिटल गोड्डा में कल लगेगा मुफ्त चिकित्सा शिविर, आ रहे हैं मशहूर यूरोलाजिस्ट चिकित्सक


 गोड्डा : गोड्डा के जाने माने आधुनिक तकनीक से लैस अस्पताल सनराइज जो बिजली ऑफिस के नजदीक है। जहाँ गरीब लाचार एवं असहाय आदि लोगों के लिए रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। 

जहाँ पटना के महावीर हॉस्पिटल के मशहूर यूरोलाजिस्ट चिकित्सक डॉ फैजुल हक रोगियों की जांच करेंगे। इसकी जानकारी संस्थान के प्रबंधक ने दी है। उन्होंने बताया कि यह शिविर शहर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा।

 इसमें डा. फैजुल हक द्वारा किडनी एवं मूत्र रोग से संबधी सभी गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाएगा। बीमारी जैसे किडनी में पत्थर होना , प्रोस्टेट बढ़ना,पेशाब रास्ते में सूजन होना एवं सभी गंभीर बीमारियों का अब सनराइज हास्पिटल में आयुष्मान भारत से नि : शुल्क आपरेशन किया जाएगा।

 जहाँ डॉक्टरों को दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नम्बर 8438741021,7301761115 पर संपर्क किया जा सकता है।

                      ब्यूरो रिपोर्ट- जावेद अख्तर
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें