NSUI के पहल से विवेकानंद की प्रतिमा का होगा सुंदरीकरण, विधायक ने प्रतिमा स्थल का किया निरीक्षण


महागामा: शनिवार को महागामा विधायक दीपिका पाण्डे सिंह कुछ मामले को लेकर मोहनपुर पहुंचे।जहां मोहनपुर चौंक पर बने विवेकानंद प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रतिमा की सुदरीकरण को लेकर चर्चा किया।



 वहीं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा ने बताया कि जनवरी 2021 में ही विधायक को ज्ञापन दिए थे। साथ ही इस बात से अवगत भी कराया था लेकिन कोरोना काल के वजह से काम नही हो पाया।

लेकिन अब जल्द ही बन कर तैयार होगा एवं मोहनपुर चौंक पर बने रैनबसेरा को एक जमीनदाता ने आधी रात को जे.सी.वी लगा कर तोड़ दिया था। जिसमें समाज के लोग  विधायक दीपिका को संज्ञान में देते हुए कहा रैनबसेरा को तोड़ने वाले के उपर कार्रवाई किया जाए।

 जिसके बाद विधायक दीपिका पाण्डे सिंह ने महागामा प्रखंड के अंचलाधिकारी को आदेश देते हुए कहा की जल्द से जल्द जाँच करते हुए रैनबसेरा को तोड़ने वाले के उपर कार्रवाई करे।वहीं मोहनपुर के ग्रामीणो ने माननीय विधायक को धन्यवाद दिया।

 इस मौके पर अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष फिरोज अख्तर ,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा,अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव इकराम अंसारी,मकसूद,नीलू सिंह,शाहजहां सोहेल,आदिल दुर्रानी आदि मौजूद रहे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें