गोड्डा : गुरुवार के तड़के सुबह करीब 6:00 बजे के आसपास गांधीग्राम के समीप गोड्डा की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार संख्या बी आर 02 बी ए 7792 और पथरगामा की तरफ से आ रही पोल्ट्री मुर्गा ढोने वाली पिकअप वेन संख्या जेएच 17 बी 7578 के आमने-सामने की सीधी टक्कर में कार के सवार एक महिला की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार ईसीएल ललमटिया में कार्यरत ऊर्जा नगर में रहने वाले जय नारायण यादव की पत्नी 56 वर्षीय संकलिया देवी अपने तीन पुत्रों क्रमशः अनिल कुमार यादव मनोज कुमार यादव और अमरेश कुमार यादव के साथ अपने घर बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज से अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से लालमटिया आ रही थी।
कार उनका बेटा अमरेश कुमार यादव चला रहा था। उसी क्रम में पोल्ट्री मुर्गा बेचकर अनियंत्रित गति से गोड्डा की तरफ लौट रहे पिकअप वेन से आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार संकल्या देवी के पेट और सीने में तथा अनिल कुमार यादव के सर और आंख में और मनोज कुमार यादव के कलाई और सीने में गंभीर चोट लग गई। जबकि कार चला रहे अमरेश कुमार यादव पूरी तरह सुरक्षित बताया जाता है|।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान ने की। दुर्घटना की सूचना पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थाना प्रभारी बलिराम रावत और एएसआई श्री पासवान ने सभी घायलों का बयान दर्ज किया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल संकलिया देवी और अनिल कुमार यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बेहतर चिकित्सा हेतु संकल्या देवी को भागलपुर जाया जाने लगा भागलपुर जाने के क्रम में रास्ते में बसंतराय के पास मौत हो गई। गुजराती परिजनों ने लाश को बरामद खाना लाया जहां से उसे पोस्टमार्टम हेतु को दे दिया गया कि कब 10 को तारीख बताई जाती है।
पथरगामा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नरेश कुमार यादव के बयान पर पथरगामा थाना कांड संख्या 102 ऑब्लिक 2021 भारतीय दंड विधान की धारा के दो 279 370 इंदौर से 427 304 ए के तहत रानी निवासी मोहम्मद शमशेर अली को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें