महागामा: अडानी कंपनी के एसआर मद से बन रहे महागामा अस्पताल भवन निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष इरफान काजी और कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी बीपीन बिहारी सिंह ने संयुक्त रुप से कार्य स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने की बात कही जा रही हैं। हालाँकि उन्होंने बताया है कि संवेदक के द्वारा प्राकक्लन के विरुद्ध कार्य किया जा रहा। मिक्सर मशीन के बगैर ढ़लाई का कार्य की जा रही है।
साथ ही भबरेशन मशीन के बिना ही ढ़लाई की जा रही है। पीलर और टाई बीम की ढ़लाई में भी भबरेशन मशीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। अनियमितता का आलम यह है कि 4 इंच ढ़लाई के जगह 3 इंच की जा रही है।
कार्यस्थल पर कंपनी का जेई नहीं रहने के कारण कार्य करा रहे संवेदक का मुंशी दीपक मंडल और उसके सहयोगी श्रमिकों के द्वारा मनमाने ढंग से ढ़लाई का कार्य कराया जा रहा है। कंक्रीट मिश्रित मसाला में सीमेंट की मात्रा कम बालू और गिट्टी की मात्रा अधिक पाए गए।
मिश्रित सीमेंट, बालू और गिट्टी को देखने से मिश्रित मसाले में बालू ऊपर से ही दिख रहा था। इससे साफ जाहिर होता है कि कार्य में भारी गड़बड़ी की जा रही है। भवन निर्माण कार्य में चिमनी ईट लगाने का प्रावधान है लेकिन लोकल ईट लगाया जा रहा है। कार्यस्थल पर रखे ईट को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है। ईट बिल्कुल ही निम्न दर्जे की है।
जमीन ढ़लाई में 8 एमएम का सरिया लगाया गया है। एक सरिया से दूसरे सरिया की दूरी ढ़ेड फीट की है। प्रखंड अध्यक्ष इरफान काजी ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुए तो बाध्य होकर आंदोलन किया जाएगा। अस्पताल निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
कार्य स्थल पर मौजूद मुंशी दीपक से पूछे जाने पर बताया कि बीस बोरी सीमेंट का मसाला बनाया गया है। मिक्सचर मशीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण मजदूरों के द्वारा मसाला तैयार किया जा रहा है। इधर लोगों ने अस्पताल भवन निर्माण कार्य की जांच उपायुक्त भोर सिंह यादव से कराने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें