●सनहौला प्रखंड के दस पंचायत के लिए अलग अलग काउन्टर बनाया गया था
कहलगांव: सन्हौला प्रखंड के बारी आदर्श इंटरस्त्रीय उच्य विद्यालय में सोमवार को अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी सनहौला प्रखंड क्षेत्र के कुल 10 पंचायतों में हो रहे पंचायत शिक्षक नियोजन में कुल 19 अभ्यर्थियों का कॉन्सिलिंग हुए इस कार्य मे कुल प्रत्येक पंचायत के अलग अलग कॉनटर बनाया गया था।
जिसमे अभ्यर्थियों ने अपने हिसाब से एडजेस्टिंग करते दिखे ,मेघा सूची के अनुसार अभ्यर्थियों का कॉन्सिलिंग हुआ जानकारी के अनुसार फाजिलपुर सकरामा पंचायत में पांच ,ताडर पंचायत में दो सिलहन खजुरिया पंचायत ,तेलोन्धा पंचायत ,अमदण्डा ,बडीनाकी ,बोड़ा पाठकडीह में एक एक अभ्यर्थियों ने अपना कॉन्सिलिंग कराया।
वही अमडीहा पंचायत में उर्दू शिक्षक में चार ,और सामान्य वर्ग में एक अभ्यर्थियों ने कॉन्सिलिंग कराया वही कॉन्सिलिंग कैम्प में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंद्रिका कुमारी ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजेश्वर कुमार,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी निर्दोष कुमार एवं किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी एवं शांतिपूर्ण नियोजन हो इसके लिए सनहौला थाना पुलिस की भी तैनाती की गई थी।
अमडीहा पंचायत में सामान्य सीटो पर कॉन्सिलिंग के लिए अभ्यर्थियों एवं पदाधिकारी में जमकर माथापच्ची हुई, इसके बाद सनहौला थाना के ए एस आई सुरेन्द्र पंडित ने अभ्यर्थियों को समझाया बुझाया इसके बाद मामला शांत हुआ।
क्योंकि एक ही पद पर तीन अभ्यर्थियों ने कॉन्सिलिंग का दबाव बना रहे थे अंततः मेघा क्रमांक में सबसे ऊपर रहे अभ्यर्थियों का कॉन्सिलिंग हुआ।
कॉन्सिलिंग के दौरान सिलहन खजुरिया पंचायत के मुखिया सुभाष भगत,अमडंडा पंचायत मुखिया प्रियंका भारती मुखिया प्रतिनिधि भवेश कुमार मंडल ,तेलोन्धा पंचायत के मुखिया शिव कुमार साह,बोड़ा पाठकडीह पंचायत के मुखिया जगत चौधरी ,अमडीहा पंचायत का मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद सिंहा ,पंचायत सचिव अशोक सिंह, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें