कहलगाँव: बैठक में सर्वसम्मति से सुनील सिंह प्रखंड सचिव एवं योगेश रजक प्रखंड कोषाध्यक्ष मनोनीत
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) प्रखंड इकाई सन्हौला के शिक्षकों का मासिक बैठक का आयोजन सन्हौला के शिव मंदिर के प्रांगण में शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष बिनय कुमार विमल की अध्यक्षता में हुआ।
बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा कोरोना के कारण दिवंगत प्रखंड सचिव उदय सिंह के साथ कोरोना काल में दिवंगत हुए प्रखंड के अन्य शिक्षकों को भी श्रद्धांजलि दी गई।
दिवंगत प्रखंड सचिव उदय सिंह को याद करते हुए मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकों की आंखें नम हो गई।
प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार विमल एवं अन्य संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि दिवंगत उदय सिंह की क्षति संघ के लिए अपूरणीय क्षति है l वे लगातार शिक्षक हित में कार्य करते थे । दिवंगत उदय सिंह ओजस्वी वक्ता, ईमानदार व स्पष्ट विचारधारा रखने वाले शिक्षक थे ।
अपने इन्हीं गुणों के कारण वे शिक्षकों के बीच काफी प्रिय थे l उदय सिंह के निधन के बाद प्रखंड सचिव का पद रिक्त हो गया था। बैठक में उपस्थित शिक्षक- शिक्षिकाओं ने सर्वसम्मति से प्रखंड मीडिया प्रभारी योगेश कुमार रजक को प्रखंड कोषाध्यक्ष एवं वर्तमान कोषाध्यक्ष सुनील सिंह को प्रखंड सचिव मनोनीत किया।
बैठक में विभिन्न स्थानीय समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई l बैठक में एरियर भुगतान, हड़ताल अवधि का भुगतान, मातृत्व अवकाश का भुगतान, चिकित्सा अवकाश का वेतन के साथ - साथ प्रखंड के शिक्षकों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।
बैठक में विनय कुमार विमल, योगेश कुमार रजक सुनील कुमार सिंह, अजीत कुमार,मुहम्मद रेजाउल हक, संतोष कुमार, सुभाष प्रसाद, शंभू हरिजन, प्रमोद कुमार भारती, अरुण पासवान, शंभु कुमार, मंदेश्वर पासवान के साथ प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक - शिक्षिकाएँ उपस्थित थे l
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें