पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव पहुंचे भेड़ा गांव, अकाल मृत्यु से प्रभावित तीन परिजनों से मिले



गोड्डा : शुक्रवार को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव भेड़ा गांव पहुंचे जहां एक साथ तीन अकाल मृत्यु से प्रभावित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया और परिजनों को ढांढस दिया। प्रदीप यादव के शुरुआती काल से कदम से कदम साथ देने वाले भेड़ा पंचायत के सबसे पुराने और कर्मठ कार्यकर्ता स्वर्गीय रोहित मिर्धा के परिजनों से मिले । 

पिछले दिनों रोहित मिर्धा की मृत्यु ब्रेन हेमरेज हो जाने की वजह से हो गई थी और उनकी परिवार को हर संभव सहायता देने का वचन दिया। दूसरा ठाकुर शिवेंद्र सिंह के भतीजे गोलू की करंट लगने से हुई मृत्यु पर दुख जाहिर किया और उनके परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। 

तीसरा उपेंद्र यादव के भतीजे की आकस्मिक मौत से विधायक प्रदीप यादव बहुत मर्माहत हुए और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही साथ प्रदीप यादव ने कहा कि सभी मृतकों के प्रति मेरा लगाव और सम्बन्ध भी काफी अच्छा रहा है। उनलोगों ने हमें हर दुख सुख में हमेशा साथ दिया।

 कभी पीछे नही हटे। भले ये लोग दुनियां से चले जाएं लेकिन सभी लोग हमेशा मेरे दिलो में बसे रहेंगे, उनलोगों के सहयोग के तौर पर जो उपकार मिला है वो न भूलने वाला क्षण है। 

आप लोग बहुत याद आएंगे। साथ में इस क्षेत्र के नेता  अमरेंद्र कुमार अमर, शिवनारायण यादव, मुखिया सुनील यादव, विनोद यादव , अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें