सन्हौला के फरीदमपुर निवासी रजनीश भारती ने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से क्षेत्र के विकास के लिए उठाई आवाज



कहलगांव : भागलपुर  जिला के सन्हौला प्रखंड के फरीदमपुर गांव निवासी एवं कहलगांव विधानसभा के समाजसेवी डॉ गणेश दत्त सिंह कुशवाहा के पुत्र इंजीनियर रजनीश भारती  दिन- रात अपने जिला एवं क्षेत्र को विकसित करने के लिए बडे़ से बडे़ नेता एवं अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखते हैं l वे हमेशा अपने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर तत्पर रहते हैंl 

क्षेत्र के विकास के लिए इतनी तत्परता तो  यहां के नेता एवं जनप्रतिनिधि भी नही दिखाते हैं l इसी क्रम में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वर्तमान में बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से  सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे भागलपुर को राहत एवं रोजगार दिलाने के लिए मंत्री का ध्यान आकर्षित किया है  l उन्होंने कहलगांव बियाडा में उद्योग की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि यह मांग ही नहीं हमारी जरूरत है l हम  कहलगांव, पीरपैंती और  सन्हौला समेत कई प्रखंड क्षेत्र में सब्जी की अच्छी उत्पादन करते हैं...

फूड पार्क की स्थापना होती है, तो हम किसानों को बाजार के साथ रोजगार भी मिलेगा, साथ ही फसलों की खरीद में भी हमें प्राथमिकता मिलेगी l ...हमारे क्षेत्र में आम, चावल, गन्ना, टमाटर, मिर्च की अच्छी पैदावार होती है...हमारे यहाँ का आम राष्ट्रपति भवन से लेकर विदेशों तक का सफर तय कर चुका है और आज हमारे घर में आम का क्या भाव है? यह सब को पता है...

नवगछिया में केला, मक्का, लीची की अच्छी पैदावार होती है...अगर फूड पार्क की स्थापना हो जाती है, तो चिप्स, टोमैटो सॉस, मैंगो पेय, बिस्कुट, ग्लूकोज, केला, चावल, मखाना, बार्ली, टोमैटो चेरी, आंवला, आटा, स्टार्च का निर्माण होगा. सबौर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, सोने में सुहागा का काम करेगी. उद्योग स्थापित होते ही दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात आदि शहरों में हमलोगों का पलायन भी थम जाएगा l 

भागलपुर आने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री से बिहार के वर्तमान उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मांग को रखा l इससे क्षेत्र के लोगों ने इंजीनियर रजनीश भारती के प्रति आभार व्यक्त किया l क्षेत्र के लोगों ने एक सुर में कहा कि भविष्य में इंजीनियर रजनीश भारती हमारे जनप्रतिनिधि होंगे, जो क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा अपनी तत्परता दिखाते हैं l

 क्षेत्र के लोगों ने स्पष्ट कहा कि कोरोना काल में भी रजनीश भारती द्वारा राज्य से बाहर फंसे सैकड़ों लोगों को सहायता पहुंचाई गई थी, जिससे लॉकडाउन के दौरान राज्य से बाहर फंसे सैकड़ों लोगों को राहत मिली थी l

- कहलगांव से बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें