महागामा : महागामा- पथरगामा एनएच 133 के महागामा थाना क्षेत्र के अमडीहा के समीप सड़क के किनारे झाड़ी में एक शव मिला है जिसकी पहचान बारेडीह निवासी बालेश्वर कुंवर 50 वर्ष के रूप में किया गया है। घटना के संबंध में परिजन ने बतायी की सोमवार पचगाछी हाट जाने की बात कहकर घर से निकले थे।
लेकिन रात को भी घर वापस नहीं लौटे इसके बाद खोजबीन शुरू कर दिए लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। शुक्रवार को पड़ोस के लोगों के द्वारा सूचना मिली की अमडीहा मुख्य सड़क के किनारे एक अज्ञात शव मिला है। घटनास्थल पर पहुंचकर पहचान की। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिए। मृतक अत्यंत ही गरीब परिवार से था मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 2 वर्ष पूर्व उसकेे एक पुत्र की मृत्यु परदेस में हो गई थी जहां वह मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का भरण था।
घटना के संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि मृतक शराब का शौकीन था। इसलिए अत्यधिक शराब पीकर लुढ़क गया होगा जिससे उसकी मृत्यु हो गई होगी फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का उद्भेदन हो जाएगा।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें