उपेन्द्र कुशवाहा पहुचें सन्हौला, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत

 


सनहौला : संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सन्हौला पहुचें l सन्हौला बजार में उन्होंने जदयू पार्टी  कार्यालय का उद्धाटन फीता काटकर किया l इस दौरान सन्हौला के जदयू कार्यकर्ताओं ने बुके एवं फूल माला देकर उनका भव्य स्वागत किया। 


कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जदयू पार्टी सब की पार्टी है और सभी को एक साथ लेकर चलते हैं। सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर जदयू पार्टी की संगठन को मजबूत करने की सलाह दी और पार्टी हित में काम करने के लिए कहा। 


इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव , भुड़िया महियामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश यादव, व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष निगम कुमार,  अमित कुमार सिंह, समाज सुधार सेनानी प्रखंड अध्यक्ष सज्जन कुमार चौधरी, प्रमोद साह, पोठिया पंचायत के मुखिया कुंज बिहारी चौधरी, संदीप कुमार, मुहम्मद मंसूर आलम आदि सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


- बालकृष्ण कुमार, की रिपोर्ट।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें