दर्दनाक : माँ के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ से गोड्डा आ रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत


गोड्डा : अपने माँ की मृत्यु की खबर सुनकर लखनऊ से गोड्डा आ रहे एक परिवार के पति पत्नी और बेटी सहित पांच लोगों की मौत उत्तरप्रदेश में सड़क दुर्घटना में हो गई हैं। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि मृतक अब्दुल अजीज,स्फिट डिजायर कार से अपने पूरे परिवार के साथ गोड्डा जिले के हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसी गांव अपने माँ की मृत्यु की खबर सुनकर आ रहे थे। जैसे ही ही

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के गोटवा बाजार नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कटया के कार कंटिनर से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर व फुटहिया पुलिस ने किसी तरह कार से पांचों शवों को बाहर निकाला। वहीं घटना की सूचना पाकर  मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।


वहीं मिली जानकारी के अनुसार घटना में एक बच्ची और कार चालक बचे हैं, जिनकी हालत गंभीर है और अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह हादसा कितना भयावह था की इस बात का अंदाजा कार की हालत से ही लगाया जा सकता है।


मिली जानकारी के अनुसार बताता जा रहा है कि सिरसी गांव निवासी अब्दुल अजीज अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहकर जमीन के प्लाटिंग का काम करते थे। घर के परिजनों द्वारा अपने माँ की मौत की खबर सुनकर बुधवार की रात वह अपने परिवार के साथ कार से अपने पैतृक गांव आ रहे थे। बताया जा रहा है कि वह यूपी के नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कटया के पास पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे खड़ी कंटेनर के पीछे जा घुसे। इस घटना में कार सवार अब्दुल अजीज, नर्गिस तबस्सुम पत्नी अब्दुल अजीज, अनम पुत्री अब्दुल अजीज, सिजरा पुत्री अब्दुल अजीज, तुबा पुत्री अब्दुल अजीज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक अभिषेक व एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दुर्घटना इतना भयानक थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। स्विफ्ट कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जाता है कि हालांकि पुलिस ने किसी तरह से कार तोड़ कर शवों को बाहर निकलवाया। जिसके बाद मृतक के जेब से मिले मोबाइल नंबर से उनके परिजनों को सूचना दी गई थी। हालांकि परिजन भी घटना की सूचना मिलते ही निकल चुके हैं।


मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रहे थे अजीज


लखनऊ के आशियाना में 20 साल से रहने वाले अब्दुल अजीज की माता का देहांत बुधवार को हो गया था। ऐसे में वह परिवार के साथ कार से अपने गांव गोड्डा जिले के सिरसी महागामा आ रहे थे। इसी बीच हाईवे पर नगर थाना क्षेत्र के कटया गांव के समीप उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें वह,उनकी पत्नी के साथ तीन बेटियों की मौत हो गई।


सीएम ने जताया शोक


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती जिले में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

 

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें