नशे में धुत्त बाइक सवार ने ऑटो में मारी ठोकर, बाइक सवार हुए घायल

हनवारा: थाना क्षेत्र के खैराटीकर स्थित बाईपास रोड  मोड़ के समीप एनएच-133 पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में नशे से धूत बाइक सवार एक 25 वर्षीय युवक ने ऑटो में ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार घायल हो गए।
मौके पर ग्रामीणों के द्वारा घायल बाइक सवार को निजी अस्पताल नरैनी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची हनवारा पुलिस के द्वारा घायलों को बेहतर इलाज के लिए महागामा अस्पताल ले जाने के लिए घायल युवक के परिजनों को कहा।

घायल युवक का पहचान हनवारा थाना क्षेत्र  के मिल्की निवासी मु०शमीम पिता मल्हाय उम्र करीब 25 वर्ष  के रूप में किया गया है। जानकारी के मुताबिक घायल युवक मछली लेकर बाइक से कोयला से हनवारा की ओर आ रहे थे।

 तभी खैराटीकर मोड़ के हनवारा की ओर से जा रही ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाईक सवार घायल हो गए।

वहीं सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बाईक सवार नशे में धुत था और असंतुलन बिगड़ जाने के बाद टेम्पू में ठोकर मार दिया।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें