गोड्डा: शाहीन एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन ( एसईआरएफ ) के सीईओ इंजीनियर अफ्फ़ान नोमानी ने एक बड़ा ऐलान किया की कोरोना में अपने पिता को खोने वाले नीट छात्रों को फ्री कोचिंग देंगे शाहीन एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन ( एसईआरएफ ) एसईआरएफ सीईओ इंजीनियर अफ्फ़ान नोमानी ने कहा की कोरोना काल में देशभर में कई ऐसे नीट की तैयारी करने वाले छात्र है जिसने अपने पिता को खो दिया।
परिणामस्वरूप उसकी आर्थिक स्थिति दयनीय होने की वजह से किसी बड़े शिक्षण संस्थान में नीट तैयारी करना मुश्किल है क्युकी ज्यादातर ऐसे संस्थान कॉर्पोरेट है। ऐसे में शाहीन एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन ने एक पहल की है ऐसे छात्रों के सपने को पूरा करने के लिए।
शाहीन एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संचालित शाहीन कैरियर इंस्टिट्यूट के लेक्चरर की नुमाईंदगी में ऐसे छात्रों का एक बैच तैयार कर नीट की तैयारी कराया जायेगा।
एसईआरएफ सीईओ इंजीनियर अफ्फ़ान नोमानी कहते है की विभिन्न लेक्चरर की फी (सैलरी ) से लेकर मैनेजमेंट तक का सभी काम यक़ीनन एक बड़ा काम है जिसके लिए समाज के समृद्ध डॉक्टर, इंजीनियर, बिजनेसमैन व अच्छे लीडर के सहयोग की भी जरूरत है ताकि बड़े स्तर पर इस काम अंजाम दिया जा सके।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें