हमें देश,संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए मिल कर काम करने की जरूरत :- डॉ जुनैद

गोड्डा: सनराइज अस्पताल गोड्डा में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. जुनैद आलम ने (रविवार) सुबह 10 बजे झंडोत्तोलन किया और अस्पताल की कर्मियों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया।

देश के विकास के लिए मिलकर करें काम
 
डॉ. जुनैद आलम ने झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में कहा कि हमारे पूर्वजों की बेपनाह कुर्बानियों के बाद हमें अंग्रेजों के जुल्म व सितम से आज़ादी मिली है। आज हमें देश,संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए मिल कर काम करने की जरूरत है।

 एकजुटता से काम करने से ही देश का विकास हो सकता है। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और कोरोना महामारी को देखते हुए गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। 
 
 
झंडोत्तोलन समारोह में अस्पताल के संचालक अरशद जमील ,शाहनबाज खान, असलम,डॉ अशोक कुमार , डॉ नरेंद्र कुमार ,डॉ प्रभा रानी प्रशाद, डॉ शफी अहमद ,डॉ श्याम भगत,  डॉ अजय कुमार झा, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ बिपिन कुमार, डॉ शिवम, डॉ चंदन कुमार सिंह, बसंत मंडल ,मोहम्मद आलम, सहित अन्य उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें