कहलगांव : पारिवारिक विवाद में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या



कहलगांव : थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर बभनियां गांव में रविवार को देर रात पारिवारिक विवाद में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गाँव के महेन्द्र दास की पत्नी सुगिया देवी उम्र 31 वर्ष के रुप में हुई है। 


बताया जा रहा है कि रात में अपने पति व बच्चे से हुए किसी विशेष बात को लेकर  आपस में विवाद के कारण अपने फूस के बने घर के बास की धरनी में रस्सी को बांधकर गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसके बाद किसी ग्रामीणों ने कहलगांव पुलिस को सूचना दी। 


सूचना मिलते ही कहलगांव पुलिस दल बल के साथ बभनियां गांव घटनास्थल पर पहुचें घटना की जानकारी के बारे आसपास के ग्रामीण से पूछताछ किया इसके बाद शव को अपने कब्जे लेकर थाना ले आयी।सोमवार को दोपहर बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा जाएगा पुलिस घटना की जांच में जुटी है।


- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरो, कहलगांव।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें