कहलगांव : बिहार में पंचायत चुनाव सुगबुगाहट तेज हो गई इसी क्रम में शनिवार को सिलहन खजुरिया पंचायत मुखिया सुभाष चंद्र भगत ने साहुपाडा गांव के दर्जनों घरों में जाकर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने के लिए लोगों से कहा मुखिया सुभाष चंद्र भगत ने कहा कि पहले सिलहन खजुरिया में सड़कों की स्थिति काफी खराब थी।
लोग इस पंचायत में आना नहीं चाहते थे लेकिन अब पंचायत के सभी वार्डों में टोला मुहल्लग में गली - गली में सड़क का निर्माण कराया सभी घरों में पानी पहुंचाया गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री इन्दिरा आवास योजना का लाभ दिलवाया आज बरसात के दिनों पंचायत के सभी गांवमु टोला को कीचड़ मुक्त किया।
इस दौरान रामाकांत यादव, राजेन्द्र दास, प्रह्लाद बिहारी साह, मुख्तार अंसारी, ज़ाकिर अंसारी, सुलेमान अंसारी, जुबैर अंसारी, लुकमान अंसारी, असलम अंसारी, अरविंद शर्मा, पवन मोदी, आदि दर्जनों साहुपाडा गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें