हनवारा: मंगलवार को करीब 10 बजे दो मोटरसाइकिल के भीषण टक्कर में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।जिस दौरान गनोरी नामक एक व्यक्ति का पैर टूट गया।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि हनवारा थाना क्षेत्र के अंजना चमरिया पोखर के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से मलियाचक ग्राम के गनौरी अख्तर उम्र करीब 35 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए।
जिस घटना में गनोरी अख्तर का एक पैर पूरी तरह फैक्चर हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हनवारा थाना क्षेत्र के मालियाचक निवासी गनोरी अख्तर अपने घर से बाइक पर सवार होकर हनवारा की ओर जा रहे थे।
जैसे ही चमरिया पोखर के पास पहुंचे तो हनवारा की तरफ से आ रहे एक अज्ञात मोटरसाइकिल वाहन पर सवार तीन लोगों ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था कि गनोरी का बाईक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और गनौरी का एक पैर भी पूरी तरह से टूट गया।
वहीं बताया जा रहा है कि इस घटना में दूसरे तरफ के बाईक पर एक सवार तीन लोगों में से एक औरत बुरी तरह से जख्मी हो गई और दो लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई है। जिसको ग्रामीणों की मदद से बेहतर इलाज के लिए हनवारा और बुरी तरह जख्मी हुए गनोरी अख्तर को भागलपुर भेज दिया गया था।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जिस मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार था वह महागामा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी गांव का बताया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें