हनवारा में गुटखा,पानमसाला के खिलाफ छापेमारी,दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

हनवारा: गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी गुलाब लकड़ा के द्वारा हनवारा थाना क्षेत्र में सिगरेट व गुटखा की कालाबाजारी के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की।

इस दौरान तंबाकू, गुटखा जर्दा व खैनी की अवैध रूप से बिक्री करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। उन्होंने नरैनी,हनवारा व मिल्की चौक,खैराटीकर समेत कई दुकानों में छापेमारी की।
 इस क्रम में कई दुकानों से कम मात्रा में खैनी, सिगरेट व गुटखा बरामद किए गए। वहीं छापेमारी की सूचना मिलते ही व्यवसायी वर्ग में हड़कंप मच गया। मौका देख कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए।

इस क्रम में अधिकारियों ने लगभग पांच दुकानों में छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में दो तीन दुकानों में गुटखा,जर्दा व खैनी की बिक्री करते हुए पाया गया। जिस दुकानदारों का कोटपा एक्ट के तहत 200 रुपये जुर्माना वसूला गया।

 और दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए दोबारा गुटखा,पानमसाला नहीं बेचने के लिए कहा। उन्होंने दुकानदार से कहा कि अगर दूसरी बार गुटखा,पानमसाला दुकान में पाया गया तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

 हालांकि बताया जा रहा है कि नरैनी में एक दुकान में अधिक मात्रा में गुटखा,पान मसाला पाए जाने के बाद खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी गुलाब लकड़ा के 5000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। 

ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसी आधार पर  दुकानों में छापामारी की गई।इस दौरान हनवारा थाना के एएसआई देव कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें