सड़क पर बने गड्ढे की मरम्मती या फिर किया गया खानापूर्ति, पढ़े पूरी रिपोर्ट.....

हनवारा:  नयानगर - हनवारा मुख्य सड़क पर हुए बड़े बड़े गड्ढे से सड़क बदहाल हो गया है। सड़को पर गड्ढे की भरमार है। हल्की बारिश होने पर ही सड़क कीचड़मय हो जाती है। 

राहगीरों को यह पता नही चल सकता है कि गढ्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे।  मालूम हो कि खबर छपने के बाद हनवारा - नयानगर मुख्य सड़क की स्थिति का जायजा लेने पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालक अभियंता मुन्ना लाल हनवारा पहुंचे थे जहां जर्जर सड़क का निरीक्षण भी किया था। 

निरीक्षण के बाद सड़क के बीचो-बीच बने बड़े-बड़े गड्ढे को देखकर कार्यपालक अभियंता ने अविलंब सड़क मरम्मत करने का निर्देश संबंधित कंट्रक्शन एसके टेकरीवाल को दिया था। साथ ही सड़क के किनारे बनाए गए नाले की साफ- सफाई कराने का भी निर्देश दिया गया था। 

उन्होंने  2 से 3 दिनों के अंदर गड्ढे में मटेरियल डालकर मरम्मत करने का निर्देश दिया था। चुकी सड़क के बीचो-बीच बना गड्ढा बरसात के दिनों में काफी खतरनाक हो गया था जिसके कारण वाहनों का परिचालन बाधित हो जाता था।

 हनवारा हाट के निकट गड्ढे इतने बड़े हो गए थे कि हर दिन गाड़ी उसमें फंस जा रही थी जिसके कारण और गाड़ियों की लंबी कतारे लग जाती थी जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता था। लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि सड़क मरम्मती के बाद भी सड़को में एक बार फिर से गड्ढों की भरमार हो गई है।

 स्थानीय लोग इलयास, शरीफ, कलीम, जहांगीर, बिट्टू कुमार एवं शौकत सहित दर्जनों ग्रामीणों  का कहना है कार्यपालक अभियंता का सारा निर्देश सड़क के ठेकेदारों के सामने फिके पड़ गए।

 ठेकेदार ने हनवारा - नयानगर मुख्य मार्ग की मरम्मती तो की लेकिन दिखाबे के लिए यानी कि कही  जाय तो सिर्फ सड़क के गड्ढे भरने के नाम पर खानापूर्ति की गई हैं। अभी भी सड़क पर बने गड्ढे में राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। ज्ञात हो कि ढाई वर्ष पूर्व एसके टेकरीवाल कंपनी के द्वारा 21 किलोमीटर पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था।

जिसकी गुणवत्ता अच्छी नहीं होने के कारण जहां-तहां सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। गड्ढा होने का दूसरा कारण भारी भरकम गिट्टी, पत्थर लोड वाहनों का परिचालन भी एक कारण है। इस दौरान करीब डेढ़ किलोमीटर कार्य नयानगर से नरैनी, कोयला और परसा के बीच 500 मीटर आदि उक्त पथ को भी मरम्मत करने का निर्देश दिया गया था।

ताकि छोटी वाहन का परिचालन हो सके। कार्यपालक अभियंता ने कहा था कि 21 किलोमीटर सड़क मैं जहां भी गड्ढे है उस गड्ढे की मरम्मत भी की जाए ताकि वाहनों के परिचालन में कोई परेशानी नहीं हो। 

लोगों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों की निर्देश दिए जाने के बावजूद संवेदक द्वारा लापरवाही बरती गई है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक दीपिका पांडे सिंह एवं उपायुक्त भोर सिंह यादव से सड़क मरम्मती की मांग की है।

                           -उजागर मीडिया टीम हनवारा
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें