हनवारा: 75वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हनवारा थाना क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व स्कूलों कोचिंग संस्थानों में तिरंगा झंडा लहराया गया। बता दें कि मिल्लत कॉलेज परसा में डॉ तुषार कांत ने झंडोत्तोलन किया।
वहीं कोरोना महामारी को मद्देनजर सरकारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए हनवारा थाना में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। उक्त थाना में झंडोत्तोलन के दौरान उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने गर्व के साथ झंडे को सलामी दी।और राष्ट्रगान को गाया गया।
वहीं मिल्लत कॉलेज में झंडोत्तोलन के बाद प्रचार्य डॉ ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है।
देश को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों के अत्याचार से आजादी मिली और तब से अगस्त के महीने में इस दिन को हमारे देश में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
स्वतंत्रता दिवस भारत के नागरिकों के लिए विशेष महत्व रखता है। यह उन्हें स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा स्वतंत्रता जीतने के लिए किए गए रक्तपात और बलिदान की याद दिलाता है।
इस दौरान मु०अब्दुल्ला, प्रो० कपिल, प्रो० खालिद,प्रो०संदीप कुमार,शाहनबाज आदि दर्जनों छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें