गोड्डा गणतंत्र दिवस साप्ताहिक समारोह मेला को राजकीय मेला का दर्जा मिले:- प्रदीप यादव


गोड्डा गणतंत्र दिवस मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिलाने में लगे विधायक प्रदीप

एक सप्ताह के अंदर जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक कराने को लेकर गोड्डा उपायुक्त को लिखा पत्र

गोड्डा: गोड्डा गणतंत्र दिवस साप्ताहिक समारोह मेला को राजकीय मेला का दर्जा मिले इसको लेकर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव प्रयासरत हैं। 

इसको लेकर विधायक प्रदीप ने बीते विधानसभा बजट सत्र में अपनी माँग सरकार के समक्ष रखी थी। और गोड्डा गणतंत्र दिवस मेला को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की थी।
जिसपर विधायक ने बताया कि सरकार से उन्हें उत्तर प्राप्त हुआ है जिसमें यह बात सामने आई है कि जिला पर्यटन संवर्धन समिति की अनुसंशा के आलोक में ही राज्य पर्यटन संवर्धन समिति अपनी अनुसंशा सरकार को भेजेगी उसके बाद इस पर विचार होगा।

इस संबन्ध में विधायक प्रदीप ने गोड्डा उपायुक्त को पत्र लिखकर जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक एक सप्ताह के अंदर बुला कर अनुसंशा सरकार को भेजे जाने की बात कही है।


आपको बता दें कि प्रत्येक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, आजादी के बाद से ही लगातार गोड्डा में लगने वाला गणतंत्र दिवस साप्ताहिक मेला को यदि राजकीय मेला का दर्जा मिल जाता है तो यह गोड्डा के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। 

राजकीय दर्जा मिल जाने से इस मेले पर सरकार की विशेष सुविधाएं व फंड मिल सकेंगे जिससे इसका और भी विकास होगा। आपको बता दें कि गोड्डा के बगल में स्थित जिला दुमका में लगने वाला हिजला मेला को राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त है।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें