नदी से बालू निकाल रहे एक व्यक्ति की डूबने से मौत

 


बसंतराय : थाना छेत्र के बनियाडीह गांव के कपिल मांझी उम्र 40 वर्ष की शुक्रवार को नदी में डूबने से मौत हो गई।घटना दिन के 1 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि कपिल हर रोज की तरह बगल के सुंदर नदी में बालू निकालने गया था। जहां बालू निकालने के क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गई। 


वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया मृतक जान हथेली में डालकर नदी के गहरे पानी में डुबकी लगा कर बालू निकाल रहा था इसी क्रम में वह पानी में डूबा रह गया और दम घुटने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा बसंतराय पुलिस को दे दी गई है। सूचना पाकर बसंतराय पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घटना को लेकर परिजनों से पूछताछ की।मृतक का परिवार बेहद गरीब है और मुफलिसी में जीवन यापन कर रहे हैं। मृतक की एक पत्नी और 4 बच्चे है। 


घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताते चलें कि मृतक के ऊपर ही परिवार के भरण पोषण की जिम्मेवारी थी। परिजनों ने प्रखंड प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है ताकि परिवार को तत्काल राहत दिलाई जा सके।


बालू की हवस ने नदी को बना डाला मौत का कुआं!


बताते चलें कि बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियों के बालू घाट में इन दिनों बालू का अवैध खनन सातवें आसमान पर है। बालू की हवस में लोग जान जोखिम में डालकर गहरे पानी में डुबकी लगाकर पानी का सीना चीर कर रेत निकलते है। जिन्हें सायकिल से लेजाकर बाजार में ऊंची कीमत पर बेचा जाता है।


एनजीटी के रोक लगाए जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग इस व्यवसाय में जुटे है। ताज्जुब की बात यह है प्रशासन के द्वारा इसे रोका भी नहीं जाता है। जिनकी वजह से यह अवैध धंधा फल फूल रहा है। लोग जान जोखिम में डालकर इस काम को बादस्तूर कर रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें